#’FCI Recruitment 2022′: ‘Food Corporation’ में निकली बंपर भर्तियां, युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी !

'सरकारी नौकरी' (Government Job) की तलाश कर रहे 'कैंडिडेट्स' (Candidates) के लिए 'फूड कोर्पोरशन ऑफ इंडिया' (Food Corporation of India) में युवाओं (Youth) के लिए बड़ी खुशखबरी है।

‘सरकारी नौकरी’ (Government Job) की तलाश कर रहे ‘कैंडिडेट्स’ (Candidates) के लिए ‘फूड कोर्पोरशन ऑफ इंडिया’ (Food Corporation of India) में युवाओं (Youth) के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि FCI ने विभिन्न पदों (Various Positions) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (FCI Recruitment 2022 Notification) जारी कर दिया है। ऐसे में ‘इच्छुक उम्मीदवार’ऑफिशियल वेबसाइट’ (Official Website) recruitmentfci.in पर जाकर रिक्त पदों (vacancies) के लिए आवेदन (application) कर सकते हैं।

‘छात्रों के लिये’ सुनहरा मौका  

Food Corporation of India भर्ती के लिये आवदेन प्रक्रिया (Application Process) 6 सितंबर (September) 2022 से शुरू की जायेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को अंतिम समय की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन पत्र भर देना चाहिए।

FCI vacancy 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख (Deadline) 5 अक्टूबर निर्धारित (October scheduled) की जा चुकी है। आपको बता दें कि यह अधिसूचना 2 सितंबर 2022 को जारी कर दी गई है।

इस सिलसिले में FCI द्वारा नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नॉर्थ-ईस्ट जोन में कैटेगरी 3 के 5043 पदों पर भर्तियां की जानी है। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो जायेगी।

Educational Qualification

  • विभिन्न ट्रेड में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा (Degree or Diploma) अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • स्टेनो पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ 40 और 80 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग और शॉर्टहैंड (English Typing and Shorthand) की स्पीड होनी चाहिए।
  • एजी-3 (जनरल और डिपो) के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर में दक्षता (computer proficiency) हासिल  होनी चाहिए।
  • एजी-3 (एकाउंट्स) के लिए बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • एजी-3 (टेक्निकल) के लिए एग्रीकल्चर/ बॉटनी/जूलॉजी/बॉयो-टेक्नोलॉजी/बॉयो-केमिस्ट्री/फूड साइंस (Agriculture / Botany / Zoology / Bio-Technology / Bio-Chemistry / Food Science) में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
  • एजी-3 (हिंदी) के लिए हिंदी मेन सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit

  • जूनियर इंजीनियर पद- 28 साल
  • स्टेनो- 25 साल
  • एजी-3 पद 27 साल
  • एजी-3 हिंदी पद 28 साल

Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट 
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button