#Angad Singh: ‘अमेरिकी पत्रकार’ अपनी मातृभूमि से डरकर, लौट गये ‘न्यूयॉर्क’ !

अमेरिकी पत्रकार (American journalist) 'अंगद सिंह' (Angad Singh) को बुधवार (Wednesday) रात 'दिल्ली एयरपोर्ट' (Delhi Airport) पर पहुंचने के तुरंत बाद 'न्यूयॉर्क' (New York) वापस भेज दिया गया।

अमेरिकी पत्रकार (American journalist) ‘अंगद सिंह’ (Angad Singh) को बुधवार (Wednesday) रात ‘दिल्ली एयरपोर्ट’ (Delhi Airport) पर पहुंचने के तुरंत बाद ‘न्यूयॉर्क’ (New York) वापस भेज दिया गया। ऐसे में अंगद सिंह (Angad Singh) का तुरंत वापस लौट जाने में क्या कारण हो सकता है।

3 घंटे के अंदर ही भेज दिया ‘अमेरिका’ 

इस सिलसिले में सिंह की मां ‘गुरमीत कौर’ (Gurmeet Kaur) का कहना है, मेरे परिवार के मुताबिक अंगद सिंह बुधवार रात 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और तीन घंटे के अंदर (Within three hours) ही उन्हें अमेरिका (America) के लिए वापस भेज दिया गया।

आपको बता दें कि सिंह की मां गुरमीत कौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया है, ‘वाइस’ न्यूज (Vice News) के लिए एशिया केंद्रित ‘डॉक्युमेंट्री’ (Asia-focused documentary) बनाने वाले सिंह की मां कौर के अनुसार वो अपनी निजी यात्रा पर भारत आये थे।

मेरा बेटा अमेरिकी नागरिक- ‘कौर’

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा ‘अमेरिकी नागरिक’ (American citizen) है। वो 18 घंटे की यात्रा कर दिल्ली (Delhi traveling by 18 hour) पहुंचे ही थे, फिर उन्हें उसे पंजाब (Punjab) जाना था। लेकिन ऐसे में उन्हें अगली फ्लाइट (flight) में बैठाकर न्यूयॉर्क के लिये भेज दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक अंगद सिंह ने कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन आप सब लोग जानते हैं कि, अमेरिकी पत्रकार ‘पुरस्कार जीतने वाली पत्रकारिता’ (award winning journalism) से डरकर उन्होंने ऐसा किया है। बता दें कि अपनी मातृभूमि के लिए उनका प्रेम वो स्वीकार नहीं कर पाये। ऐसे में वो वाइस की अग्रणी रिपोर्टिंग से घबराते (Worried about Vice’s pioneering reporting) हैं।

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर बनाई ‘डॉक्युमेंट्री’ 

जानकारी के अनुसार सिंह ने भारत में कोविड-19 महामारी के समय निरस्त किए जा चुके ‘तीन कृषि कानूनों के खिलाफ’ (Against three agricultural laws), राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर ‘किसानों के विरोध प्रदर्शन’ (farmers’ protest) पर ‘डॉक्युमेंट्री’ (Documentary) की श्रृंखला (Chain) बनाई थी। इस सिलसिले में सिंह को वापस भेजे जाने के विरोध में अभी तक कोई ‘आधिकारिक टिप्पणी’ (Official note) सामने नहीं आई है।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button