BREAKING NEWS: सादी वर्दी में पहुँचे ट्रैफिक पुलिस को बिरियानी दुकानदार ने जम कर पीटा, हंगामे का वीडियो हुआ वायरल !
मुरादाबादी बिरियानी कार्नर पर सादी वर्दी में पहुँचे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद ने लिया विकराल रूप !

मुरादाबादी बिरियानी कार्नर पर सादी वर्दी में पहुँचे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद ने लिया विकराल रूप ।
- बिरियानी दुकानदार व उसके साथियों ने मौके पर मौजूद सादी वर्दी पहने सिपाही को जमकर पीटा ,
- जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर आए अन्य सिपाहियों ने पीड़ित ट्रैफिक सिपाही को बचाया
- पटेल तिराहे के निकट देर तक चली मारपीट व हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।
मुरादाबादी बिरियानी कार्नर पर सादी वर्दी में पहुँचे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद ने लिया विकराल रूप !
सूचना पाकर पुलिस के अधिकारियों के मौके पर आने के बाद शांत हुआ बवाल#Barabanki @Barabankipolice pic.twitter.com/govDsew5MU— HASHTAG BHARAT NEWS (@HTB_tweets) April 13, 2023
- दुकान मालिक और सिपाही का एक दूसरे पर आरोप ,
- दो दिन पहले भी इसी सिपाही से बिरयानी दुकानदार की हुई थी कहासुनी ।
- सूचना पाकर पुलिस के अधिकारियों के मौके पर आने के बाद शांत हुआ बवाल
- , पीड़ित सिपाही की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस आरोपी बिरयानी दुकानदार व अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी।
- नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित पटेल तिराहे के निकट स्थित मुरादाबादी बिरियानी कार्नर की दुकान की घटना ।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं