योगी कैबिनेट की मीटिंग में 9 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जानिए इस खबर में

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में सुरेश खन्ना के नेतृत्व में बेबीरानी मौर्य, योगेंद उपाध्याय सदस्य बनाये गए।

यूपी कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। जिसमे 10 प्रस्ताव पेश किये और 9 प्रस्ताव पास किये गए। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए कई बाते बताई। विधानसभा सत्र में प्रस्तावों के लिए समिति गठित हुई जिसमे सुरेश खन्ना के नेतृत्व में बेबीरानी मौर्य, योगेंद उपाध्याय सदस्य बनाये गए।

इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी:

  • अबतक चीन से HPLC को एथेनॉल आयात करते थे, अब 10 लाख लीटर स्वयं प्रोडक्शन करेंगे, कैबिनेट ने अनुमति दी
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग के लिए एजेंसी चयन का प्रस्ताव पास
  • Express Way पर टोल टैक्स को मंजूरी आने वाले समय मे प्रक्रिया शुरू होगी
  • बेसिक शिक्षा में 27 हजार 500 अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 2 हजार बढ़ाकर 9 हजार/माह किया गया,

  • 3 लाख 77 हजार 520 रसोइयों को 1500 से 2 हजार किया गया
  • रसोइयों को महिलाओं को साड़ी, पुरुष को पैंट शर्ट देने का प्रस्ताव पास।
  • PWD विभाग में 5 वर्ष में बनने वाली सड़कों के रख रखाव के लिए प्रस्ताव पास, सड़कों की लागत में 10% मेंटेनेंस कॉस्ट का प्रस्ताव पास।
  • लखनऊ PGI के समीप तीमारदारों के लिए जमीन 5,393 वर्ग मीटर सिंचाई विभाग की जमीन, चिकित्सा विभाग को ट्रांसफर
  • एक्सप्रेस वे पर 6 एम्बुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन को मंजूरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button