Lucknow: कोआपरेटिव बैंक फ्रॉड में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। इस दौरान लखनऊ में स्थित यूपी कोऑपरेटिव बैंक (UP Cooperative Bank) के हेडक्वार्टर (Headquarters) से कर्मचारियों की मिली भगत से जालसाजों ने 146 करोड़ रुपये उड़ा दिए हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। इस दौरान लखनऊ में स्थित यूपी कोऑपरेटिव बैंक (UP Cooperative Bank) के हेडक्वार्टर (Headquarters) से कर्मचारियों की मिली भगत से जालसाजों ने 146 करोड़ रुपये उड़ा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक  हजरतगंज स्थित उत्तर प्रदेश कोआवरेटिव बैंक से 146 करोड़ फ्राड के मामले में साइबर क्राइम की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी साइबर हैकर रवि को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बैंक मैनेजर की मदद से किया फ्रॉड

आपको बता दें कि सोमवार को इस घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाले साइबर हैकर बाराबंकी के आदमपुर कोठी निवारी रवि वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर मुस्लिम खान (Inspector Muslim Khan) का कहना है कि, जांच के मुताबिक पूर्व बैंक कर्मचारी आरएस दुबे ही रवि (RS Dubey Ravi) को लेकर बैंक गया था।

मुख्य सूचना

  • ऐसे में बैंक का पैसा अन्य लोगों के खाते में भेजा गया।
  • हालांकि समय रहते खाते फ्रीज कराने से पैसा कोई निकाल नहीं सका था।
  • इससे पहले उसके साथी साइबर एक्सपर्ट सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।
  • इनके साथ ज्ञानदेव पाल और उमेश कुमार गिरी के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • यूपी पुलिस की साइबर टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
  • साइबर सेल को कई दिनों से उसकी तलाश थी।
  • उसके ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था।
  • लखनऊ के बहुचर्चित यूपी कोऑपरेटिव बैंक में 146 करोड़ रुपये के फंड ट्रांसफर मामले में तलाश थी।
  • साइबर सेल ने आखिरकार 50 हजार का इनामी हैकर ज्ञान देव पाल को गिरफ्तार कर लिया।
  • साइबर टीम ने ज्ञानदेव को लखनऊ से दबोचा है।
  • इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button