Ayodhya News: 27 से 30 नवंबर तक चलेगा रामायण मेला, CM योगी करेंगे उद्घाटन !

अयोध्या (Ayodhya) में रामायण मेले (Ramayana Fair) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान अयोध्या में चार दिवसीय (Four Days) शुरु होने वाले रामायण मेला की तैयारियां जोरो- शोरों से तेज हो गई है।

अयोध्या (Ayodhya) में रामायण मेले (Ramayana Fair) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान अयोध्या में चार दिवसीय (Four Days) शुरु होने वाले रामायण मेला की तैयारियां जोरो- शोरों से तेज हो गई है। आपको बता दें कि रामायण मेला 27 नवंबर से 30 नवंबर तक रामकथा पार्क में आयोजित किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक रामायण मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) करेंगे। यह मेला 27 से 30 नवंबर को आयोजित होने वाले 41वां रामायण मेले का समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

नगर आयुक्त ने रामकथा पार्क का लिया जायजा

आपको बता दें कि नगर आयुक्त (Municipal Commissioner)  विशाल सिंह एवं रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्रा ने राम कथा पार्क का जायजा लिया है। ऐसे में नगर आयुक्त ने कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित दिया है।

मुख्य बिंदु

  • DM नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा।
  • रविवार को अतिथियों के रामलला दर्शन व सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया गया है।
  • 12 समूहों में 21 से 17 दिसंबर तक यहां आने वाले अतिथियों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है।
  • उनके रुकने, ठहरने, स्वागत की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।
  • अतिथियों के स्वागत में पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाई जा रही है।
  • जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से रामनगरी में उनका स्वागत किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • एडीएम सिटी सलिल पटेल ने बताया कि 21 नवंबर से 17 दिसंबर तक रोज 216 तमिल अतिथि आएंगे।
  • राम जन्मभूमि परिसर के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया।
  • अतिथियों को क्रॉसिंग-2 प्रवेश मार्ग से राम जन्मभूमि में प्रवेश कराया जाएगा।
  • अतिथियों के रुकने के लिए कई होटल आरक्षित कर दिए गए हैं।

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button