आरोग्य मेले में 44 मलेरिया एवं 36 डेंगू के मरीज मिले, 70 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन नहीं हो सका !

 प्रदेश में आरोग्य मेले के दौरान जांच में 44 मलेरिया एवं 36 डेंगू के मरीज मिले हैं। मेले में 10 हजार 577 बुखार पाडि़त मरीज पहुंचे थे। जिनमें गंभीर 4943 के रैपिड डायग्पोस्टिक

 प्रदेश में आरोग्य मेले के दौरान जांच में 44 मलेरिया एवं 36 डेंगू के मरीज मिले हैं। मेले में 10 हजार 577 बुखार पाडि़त मरीज पहुंचे थे। जिनमें गंभीर 4943 के रैपिड डायग्पोस्टिक जांच में 44 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई। इसी तरह जांच में 36 डेंगू के मरीज मिले। हालांकि कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। एंटीजन टेस्ट में सभी 7189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। रामपुर में उपचुनाव से लगे आचार संहिता की वजह से 70 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन नहीं हो सका।

मेंलों में 11 करोड़ 49 लाख 91 हजार 658 मरीजों को इलाज मिला

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह के मुताबिक प्रदेश के जिलों में आयोजित आरोग्य मेले में 157098 मरीजों को इलाज मिला। इनमें 65261 पुरूष, 64652 महिलाएं व 27185 बच्चे शामिल रहे। गंभीर 979 को बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। 6226 चिकित्सक, 17864 पैरामेडिकल एवं 4766 आईसीडीएस कर्मियों की तैनाती की गई थी।डॉ.लिली सिंह ने बताया कि अब तक आयोजित कुल मेंलों में 11 करोड़ 49 लाख 91 हजार 658 मरीजों को इलाज मिला है। 1 लाख 49 हजार 46 गंभीर मरीजों को रेफर किया गया। साथ ही 10 लाख 68 हजार 311 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बने।

(पीएचसी) पर आरोग्य मेले में 4537 लोगों का इलाज

वहीं लखनऊ के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों(पीएचसी) पर आरोग्य मेले में 4537 लोगों को इलाज मिला। जिसमें 1724 पुरुष, 2025 महिलायें और 788 बच्चे शामिल रहे। इस दौरान 19 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने। साथ ही एंटीजन टेस्ट सभी 68 लोगों को कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी।

यह भी पढ़ें: PWD के निलंबित अफसरों ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा, तबादला धांधली में कार्रवाई पूरी करने की मांग !

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब (Facebook, Twitter, Instagram and YouTube) पर  फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं। …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button