वज्रपात से बचाएगा यह लॉकेट, प्रोजेक्ट पर किया जा रहा है काम

हर साल आपने सुना होगा कि कई लोग वज्रपात के शिकार हो जाते है और उनकी जान चली जाती है। वज्रपात यानी ठनका।

न्यूज़ डेस्क:  हर साल आपने सुना होगा कि कई लोग  के शिकार हो जाते है और उनकी जान चली जाती है। वज्रपात यानी ठनका। जिससे कई लोगों की जान चली जाती है। इसी मार से लोगों को बचाने के लिए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग और आईआईटी पटना मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। जो वज्रपात से लोगों की जान बचाएगी ।

Storm Chaser Pendant, Key West Lightning Strike, Lightning Storm Necklace |  Wish

बताते चलें की इस प्रोजेक्ट के तहत एक लॉकेट बनाया जा रहा है। जिसको पहने पर ठनका के प्रभाव से बचा जा सकता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। जो अन्य आपदाओं से भी रक्षा करेगा।

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आईआईटी पटना के साथ हाथ मिलाया है। इस  वजह से  काल के गाल में जो लोग समा जाते हैं उन पर अब काम किया जा रहा है। सरकार ने इस उपकरण को मंजूरी दे दी है। यह  डिवाइस सेटेलाइट से सीधे जुड़ा होगा । फ़िलहाल इसके 10 हज़ार पीस बनाये जायंगे । यह एक तरफ से सीधे सेटेलाइट से जुड़ा रहेगा और दूसरी ओर आपदा प्रबंधन के सर्वर से जुड़ा होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button