#’बाराबंकी’: कैदियों को HIV पॉजिटिव होने से प्रशासन में मचा हाहाकार !

'उत्तर प्रदेश' (Uttar Pradesh) से 'बड़ी खबर' (Big News) सामने आ रही है। इस दौरान यूपी में 'बाराबंकी' (Barabanki) के 'जिला कारागार' (District Prison) में हैरान कर देने वाली 'घटना का मामला' (Case of Incident) सामने आया है।

‘उत्तर प्रदेश’ (Uttar Pradesh) से ‘बड़ी खबर’ (Big News) सामने आ रही है। इस दौरान यूपी में ‘बाराबंकी’ (Barabanki) के ‘जिला कारागार’ (District Prison) में हैरान कर देने वाली ‘घटना का मामला’ (Case of Incident) सामने आया है। बता दें कि ‘बाराबंकी जेल’ में 26 कैदियों (Prisoners) को ‘एचआईवी पॉजिटिव’ (Inmates HIV Positive) मिलने से ‘हाहाकार’ (Outcry) सा मच गया है।

‘जेल’ में मचा हड़कंप

हाल ही में ‘जेल के स्वास्थ्य विभाग’ (Health Department) की ओर से ‘जांच कैंप’ (Investigation Camp) लगाया गया था। जांच के मुताबिक कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा (Exposure) हुआ है।

‘तीन चरणों’ में लगा कैंप

इस मामले यह कैंप (Camp) 10 अगस्त (August) से 1 सितंबर (September) के बीच बारबंकी जिला कारागार में तीन चरणों (Three stages) में लगाया गया था। ऐसे में इसके बाद से ही जेल प्रशासन (Prison Administration) को 26 कैदीयों में एचआईवी पॉजिटिव मिलने से तहलका मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक (According to the Sources) 4 कैदियों को ‘एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी’ (Anti Retroviral Therapy) दी जा रही है। इसके अलावा अन्य 22 कैदियों को तत्काल इलाज करने की तैयारी जारी है।

लखनऊ भेजने का किया अनुरोध  

बताया जा रहा है कि, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जिला कारागार प्रशासन को ‘उच्चाधिकारियों’ (Superiors) से एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को ‘लखनऊ’ (Lucknow) इलाज के लिए भेजने का अनुरोध (Request to Send) कर रहा है।

‘स्वास्थ्य विभाग’ ने किया HIV टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ART थेरेपी शुरू कर दी गई है। वहीं बाकी के 24 कैदियों को जल्द से जल्द थेरेपी दी जाएगी। बता दें कि 70 महिला कैदियों (Female Prisoners) के HIV टेस्ट होना अभी बाकी है।

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button