‘Tata Sons’: प्रधानमंत्री ने रतन टाटा को ‘PM केयर फंड’ का बनाया ट्रस्टी, टाटा संस को मिली बड़ी जिम्मेदारी !

'भारतीय उद्योगपति' (Indian industrialist) टाटा संस से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में 'टाटा संस' (Tata Sons) के चेयरमैन (Chairman) 'रतन टाटा' (Ratan Tata) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

‘भारतीय उद्योगपति’ (Indian industrialist) टाटा संस से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में ‘टाटा संस’ (Tata Sons) के चेयरमैन (Chairman) ‘रतन टाटा’ (Ratan Tata) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) में टाटा संस को पीएम केयर फंड (PM Care Fund)  का नया ट्रस्टी नियुक्त (New Trustee Appointed) कर दिया है।

‘टाटा संस’ को PM केयर फंड को दी जिम्मेदारी 

जानकारी के अनुसार रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस (KT Thomas) को भी PM केयर्स फंड का ट्रस्टी बना दिया गया है। इस सिलसिले में लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा (Former Deputy Speaker Karia Munda) को फंड का ट्रस्टी नियुक्त (Appointed) किया गया है।

बड़ी हस्तियों को किया नॉमिनेट

आपको बता दें की इसके अलावा भी देश के कुछ अन्य बड़ी हस्तियों को सलाहकार समूह में नॉमिनेट (Nominated to Advisory Group) किया गया है। इस सिलसिले में एडवाइजरी बोर्ड (Advisory Board) में पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह को नामित किया है।

‘PM’ ने नए ट्रस्टियों का किया स्वागत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (Board of Trustees) की बैठक संपन्न हुई थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharamn) मौजूद थीं। ऐसे में इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने नए ट्रस्टियों का स्वागत किया था।

‘जनता की मदद’ के लिए बनाया फंड

बताया जा रहा है इस फंड को 2020 में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के दौरान जनता की मदद के लिए बनाया गया था। यह फंड आपातकालीन राहत (Fund Emergency Relief) के रूप में कार्य करता है।

 

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button