‘SSC CGL 2022-23’: SSC ने एग्जाम पैटर्न का नोटिफिकेशन किया जारी, जानिये स्कीम में क्या है नये नियम !

'कर्मचारी चयन आयोग' ने SSC CGL 2022 अधिसूचना (Notification) के साथ आवेदन पत्र 2022-23 ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) ssc.nic.in पर जारी कर दिया है।

‘कर्मचारी चयन आयोग’ ने SSC CGL 2022 अधिसूचना (Notification) के साथ आवेदन पत्र 2022-23 ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। ऐसे में सभी योग्य उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा (SSC CGL Exam 2022) में भाग लेने के लिए 8 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

‘SSC CGL’ ने अधिसूचना की जारी 

बता दें कि एसएससी सीजीेएल परीक्षा (Ssc Cgl Exam) में भाग लेने से पहले सभी उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न (Candidates Exam Pattern)  मार्किंग स्कीम (Marking Scheme) और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों  की जानकारी होना आवश्यक है।

Age Limit

आपको बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार (Candidate) की आयु 1 जनवरी 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए।

ऑनलाइन परीक्षा में होंगे 4 खंड

एसएससी सीजीएल 2022 टियर -1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें 4 खंड होते हैं। ऐसे में कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा 200 अंक की होगी। बता दें कि इन सभी प्रश्नों को करने के लिए छात्र को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दें कि SSC CGL टियर- II परीक्षा में चार पेपर होते हैं।

 कंप्यूटर कौशल परीक्षा पर है आधारित

इन पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों में एसएससी सीजीएल परीक्षा देनी होती है। टियर- I, टियर- III और टियर- IV, टियर- I, टियर- III और टियर- IV । आदर्श रूप से, पहली दो स्तरीय परीक्षा ऑनलाइन होती है। टियर- III एक पेन और पेपर-आधारित परीक्षा होगी। अंतिम टियर एक कंप्यूटर कौशल परीक्षा है।

Salary

आपको बता दें कि प्रत्येक पद का कुल इन-हैंड SSC CGL वेतन 2022 उसके वेतन ग्रेड स्तर (Pay Grade Level) के अनुसार 25,500 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच भिन्न होता है। ऐसे में विभिन्न भत्ते लिंक HRA, यात्रा भत्ता, DA (Dearness Allowance) आदि भी शामिल किये गये हैं।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button