#’क्रिस्टीना किर्चनर’: ‘अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति’ पर तानी पिस्तौल, बाल-बाल बचीं क्रिस्टीना !

'अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति' (Vice President of Argentina) 'क्रिस्टीना किर्चनर' (Cristina Kirchner) एक 'हमले का शिकार' बन चुकि हैं।

‘अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति’ (Vice President of Argentina) ‘क्रिस्टीना किर्चनर’ (Cristina Kirchner) एक ‘हमले का शिकार’ बन चुकि हैं। बता दें कि ‘क्रिस्टीना जब अपने समर्थकों का अभिवादन’ (Greetings from supporters) ले रही थीं। उस समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर ‘रिवॉल्वर’ (revolver) तान दी। ऐसे में वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी (Chaos) का माहौल बन गया था।

‘सुरक्षा मंत्री’ दी जानकारी

ऐसे में रिवॉल्वर तानने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार (The man who pointed the revolver was arrested) कर लिया गया है। इस सिलसिले में सुरक्षा मंत्री अनिबाल फर्नांडीज (Security Minister Anibal Fernandez) ने यह जानकारी दी है।

वहीं इस घटना की फुटेज कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित (Broadcast on Television Channels) की जा चुकी है।

क्रिस्टीना बाल-बाल बचीं

अल्बर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez) का कहना है, ऐसे में वह ट्रिगर फंस जाने की वजह से गोली नहीं चला पाया। इस कारणवश क्रिस्टीना की जान बाल-बाल बच गईं हैं।

जांच के अनुसार आरोपी ब्राजील का रहने वाला है। उसका नाम फर्नांडो आंद्रे सबाग मोंटिएल (Fernando Andre Sabag Montiel) है।

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button