इटावा नेशनल हाईवे पिलखर के पास बिना नंबर डंफर के चालक और परचालक की एक्सीडेंड से दर्दनाक मौ@त !
इटावा तेज रफ्तार का कहर इटावा -जनपद के नेशनल हाइवे NH2 पिलखर पर खड़े डंफर में तेज रफ्तार कोयले से भरे ट्रक ने जोरदार पीछे से टक्कर मारी

इटावा तेज रफ्तार का कहर इटावा -जनपद के नेशनल हाइवे NH2 पिलखर पर खड़े डंफर में तेज रफ्तार कोयले से भरे ट्रक ने जोरदार पीछे से टक्कर मारी जिसमे डंफर के चालक और परिचालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
,वही स्थानीय लोगो ने बताया कि गाड़ी में कुछ आवाज आने पर दोनो गाड़ी के नीचे चैक करने के लिए उतरे थे तभी तेज रफ़्तार कोयले के ट्रक ने टक्कर मार दी और दोनो की दर्दनांक मौत हो गई घटना स्थल से ट्रक फरार होने में कामयाब रहा और जसवंतनगर थाना क्षेत्र में ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।