AIMIM Leader: गुजरात में ओवैसी पर हमला, वंदे भारत पर पशु टकरा जाते हैं तो कभी पथराव !

ऑल इंडिया  मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

ऑल इंडिया  मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाते हुये वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि ओवैसी की सीट के सामने ट्रेन की खिड़की पर उस समय पत्थर फेंके गए, जब वह अहमदाबाद से सूरत की तरफ जा रहे थे। बता दें कि एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।

ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत पर हमला

आपको बता दें कि गुजरात में जहां एक ओर विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो रही है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव होने की खबर सामने आई है। इस मामले में एआईएमआईएम नेताओं ने ट्विटर पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें ट्रेन की खिड़की के शीशे साफ़ साफ़ टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

  • गुजरात के सूरत जाते वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की खबर है।
  • AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है।
  • ओवैसी और अन्य नेता इस घटना में बाल-बाल बच गये।

वारिस पठान ने किया Tweet

  • आपको बता दें कि वारिस पठान ने कई तस्वीरों के साथ ट्वीट किया है।
  • जब हम असदुद्दीन ओवैसी साहब, साबिरकाबलीवाला साहब और एआईएमआईएम की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन में सफर कर रहे थे।
  • ऐसे में कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
  • ओवैसी यहां रैलियों के जरिए पार्टी के लिए वोट जुटाने की कोशिश में जुटे हैं।
  • चुनाव के दौरान मेरठ से दिल्ली जाते समय ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी की गई।
  • टोल टैक्स पर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button