लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कराएगा विकास कार्य!

216 करोड़ रूपये से शहर में विकास कार्य करायेगा एलडीए , अवस्थापना निधि की बैठक में रखा जाएगा विभिन्न विकास कार्यों का एजेंडा

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) लगभग 216 करोड़ रूपए की लागत से शहर में विकास कार्य कराएगा। ये विकास कार्य शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अवस्थापना निधि से कराए जाएंगे।

इन विकास कार्यों के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाएगा

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लखनऊ में अवस्थापना निधि के अंतर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों के सम्बन्ध में आज आयुक्त, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। बैठक में इन विकास कार्यों के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Related Articles

1- गोमती नदी के बाये तटबंध पर पिपराघाट से शहीद पथ तक निर्माणाधीन सड़क से कानपुर रोड जाने के लिए स्लिीप रोड का निर्माण कार्य – लागत 870 लाख रूपये।

2- गोमतीनगर विस्तार योजना से0-4 में 20 एम०एल०डी० क्षमता का एक अतिरिक्त पम्पिंग स्टेशन निर्मित किये जाने के सम्बन्ध में – लागत 1200 लाख रूपये।

3- सी०जी० सिटी के अन्तर्गत वेटलैण्ड का विकास कार्य – लागत 800 लाख रूपये।

4- सी०जी० सिटी के अन्तर्गत थीम पार्क का निर्माण कार्य – लागत 400 लाख रूपये।

5- गऊ घाट पर सेतु का निर्माण कार्य (ग्रीन कारीडोर का पार्ट) – लागत 5000 लाख रूपये।

6- गोमती नगर योजना के विशेष खण्ड में कामर्शियल भूखण्ड संख्या सी-2 से मंत्री आवास रोड को मिलाने वाली 24मी० चैड़ी सड़क के पश्चिमी लेन का सुधार, नाली की मरम्मत एवं रोड के मध्य स्थित नाले का सुधार तथा जाल से ढ़कने का कार्य – लागत 71.15 लाख रूपये।

7- गोमती नगर विस्तार योजना सेक्टर-1 में पानी की लाइन की मरम्मत का कार्य – लागत 16.61 लाख रूपये।

8- गोमती नगर विस्तार योजना के पार्को में औद्यानीकरण से सम्बन्धित कार्य – लागत 500 लाख रूपये।

9- पिपराघाट से जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर निर्मित रोटरी के आसपास एस०डी०बी०सी० कराने का कार्य – लागत    66.79 लाख रूपये।

10- गोमती नगर विस्तार योजना में पिपराघाट से जनेश्वर मिश्र पार्क के सम्मुख ओर स्थित रोटरी तक नाले का निर्माण कार्य – लागत 356.20 लाख रूपये।

11- डा० राम मनोहर लोहिया पार्क, गोमती नगर में सी०सी०टी०वी० कैमरे स्थापित किये जाने का कार्य – लागत 64.69 लाख रूपये।

12- शारदा नगर विस्तार योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों हेतु निर्माणाधीन 33/11 सब स्टेशन की 33के0वी0 फीडर लाइन का कार्य – लागत 700 लाख रूपये।

13- शारदा नगर योजना के अन्तर्गत रतनखण्ड स्थित प्रियम प्लाजा से रेलवे लाइन के किनारे तक पूर्व निर्मित नाले के सुदृढीकरण का कार्य – लागत 406.14 लाख रूपये।

14- सुल्तानपुर रोड से रायबरेली रोड तक शहीद पथ के सामान्तर सर्विस रोड की दांयी पटरी में क्षतिग्रस्त सडक की पैच रिपेयर का कार्य (सुल्तानपुर रोड से मेदान्ता हास्पिटल के सामने स्थित अण्डर पास तक) – लागत 200 लाख रूपये।

15- कानपुर रोड योजना के 33/11 सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि का कार्य – लागत 250 लाख रूपये।

16- सिन्डर्स डम्प योजना में मस्जिद के पीछे ड्रेन व लोडिंग-अनलोडिंग हेतु आरक्षित भूमि पर इन्टरलाकिंग टाईल्स एवं नाली आदि का कार्य – लागत 75 लाख रूपये।

17- लखनऊ शहर के समग्र विकास हेतु विजन इम्प्लीमेन्टेशन एवं इनीमेटेड इन्फास्ट्रक्चर प्लान (सिटी डेवलपमेन्ट प्लान) हेतु कन्सलटेन्ट नियुक्त किये जाने कार्य – लागत 191.16 लाख रूपये।

18- लखनऊ विकास क्षेत्र (महायोजना क्षेत्र) हेतु ग्राउण्ड वाटर मास्टर प्लान बनाये जाने का कार्य – लागत 100 लाख रूपये।

19- एल०डी०ए० स्टेडियम अलीगंज के मैदान के रख-रखाव हेतु डीजल चलित रोलर एवं ग्रास कटर मशीन क्रय करने का कार्य – लागत 10 लाख रूपये।

20- बटलर पैलेस स्थित बटलर झील का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य – लागत 500 लाख रूपये।

21- ऐशबाग क्षेत्र में मोती झील का सौदर्यीकरण कार्य – लागत 500 लाख रूपये।

22- बसंत कुंज आवासीय योजना के से०-एन में पी०एम०ए०वाई० के अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों हेतु पेयजल आपूर्ति के लिए दो नग डीप नलकूपों का निर्माण कार्य – लागत 121.68 लाख रूपये।

23- आई0आई0एम0 रोड से हार्डिग ब्रिज तक बन्धे का निर्माण व सड़क चैडीकरण का कार्य – लागत 7000 लाख रूपये।

24- किला मोहम्मदी ड्रेन का शहीद पथ से एस०टी०पी० तक आर०सी०सी० नाले का निर्माण कार्य – लागत 2000 लाख रूपये।

25- गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में सिन्थैटिक ट्रैक के विस्तार का कार्य – लागत 231.40 लाख रूपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button