#बड़ी खबर : आखिरकार देर रात उत्तर प्रदेश में क्यों हुए अधिकारीयों के तबादले ?

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार रात तक यानी 24 घंटे के भीतर 32 आईपीएस और  आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार रात तक यानी 24 घंटे के भीतर 32 आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। आईपीएस अफसरों के तबादले (Transfer) कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में 15 आईपीएस अफसरों के नाम भी शामिल है। जिसमें कई जिलों  के एसपी भी तबादले शामिल है ।

एडीजी संजय सिंघल की तरफ आदेश किया गया जारी

एडीजी संजय सिंघल की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार प्रतीक्षारत एडीजी जकी अहमद को एडीजी पीएसी सीतापुर, एडीजी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, प्रतीक्षारत आईजी अपर्णा कुमार को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ वही एसपी सचीन्द्र पटेल को सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद दिया गया । एडीजी पीएसी सीतापुर राजा श्रीवास्तव को एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। वहीं आईपीएस प्रभाकर चौधरी को आगरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।

Related Articles

पांच जिलों में नए सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस तैनात कर दिए गए

शुक्रवार की देर रात को 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह ही 6 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसमें सिद्धार्थ नगर सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, और सुल्तानपुर जिलों के एसपी बदले गए थे। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे का लखनऊ ट्रांसफर किया गया। उन्हें यहां पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय का पद दिया गया है।कविंद्र प्रताप सिंह की जगह अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या जोन के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह अयोध्या जोन के आईजी कविंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ पीएसी हेडक्वार्टर में ट्रांसफर दिया गया। अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या जोन का डीआईजी बनाया गया।सुल्तानपुर के एसपी रहे विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया। इनकी तैनाती चित्रकूट धाम पर डीआईजी के पद पर की गई। वहीं पांच जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात कर दिए गए।

 

 

किसका कहा हुआ तबादला

डीआईजी-एसपी सुलतानपुर विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा, आईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा एसके भगत को आईजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय लखनऊ, डीआईजी-एसपी सीतापुर राकेश प्रताप सिंह को डीआईजी मिर्जापुर रेंज, डीआईजी-एसपी सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को डीआईजी रेंज अयोध्या, आईजी रेंज अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह को आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, एसपी सिद्धार्थनगर यशवीर सिंह को एसपी सोनभद्र, पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट अमित कुमार आनंद को एसपी सिद्धार्थनगर, सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ सूर्यकांत त्रिपाठी को एसपी ग्रामीण वाराणसी, डीआईजी-एसपी ग्रामीण वाराणसी अमित वर्मा को डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ, पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट सोमेन वर्मा को एसपी एसपी सुलतानपुर तथा अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी यातायात निदेशालय लखनऊ एसपी मऊ धुले सुशील चंद्रभान ,को एसपी सीतापुर, सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ अविनाश पांडेय को एसपी मऊ, डीआईजी रेंज मिर्जापुर आरके भारद्वाज को डीआईजी रेंज बस्ती, डीआईजी रेंज बस्ती मोदक राजेश डी. राव को डीआईजी सीबीसीआईडी लखनऊ,के पद पर  किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button