” लक्ष्मी जी घर में साइकिल व हांथी पर नहीं बल्कि कमल पर बैठकर आती हैं ” : राजनाथ सिंह
साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता की जेब में योजनाओं वाली गर्मी पहुँचाने काम किया है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में चुनावी ज़न सभा को सम्बोधित करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा की लक्ष्मी जी ( lakshmi ji ) कभी भी साइकिल, हांथी व हाँथ हिलाते हुव नहीं आती है। वो हमेशा कमल के फूल पर बैठकर आती है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने लोगों की जेबो में योजनाओं की गर्मी पहुँचाने का काम किया है।