23 जुलाई होगा बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव के लिए ख़ास !
2024 के लोकसभा चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे है वैसे वैसे सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी को छोड़ सभी पार्टिया अलग-अलग हो सकती है लेकिन सबकी रगो में खून इस बात को लेकर ही दौड़ता है की सरकार बने तो बीजेपी की सरकार ना बने।
2024 के लोकसभा चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे है वैसे वैसे सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी को छोड़ सभी पार्टिया अलग-अलग हो सकती है लेकिन सबकी रगो में खून इस बात को लेकर ही दौड़ता है की सरकार बने तो बीजेपी की सरकार ना बने। बहुजन समाज के सभी नेताओ को एक मंच पर लाने के लिए 23 जुलाई को इस यात्रा का आयोजन होगा।
बहुजन समाज के सभी नेताओ को एक मंच पर लाने की अपील
बाबा साहिब अम्बेडकर की जन्मस्थलिय इंदौर के मऊ से शुरुवात करेंगे। बहुजन सामाज के सभी नेता बहुजन जागो मार्ग के तहत में बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव सभी बहुजन समर्थको के साथ आने की अपील की है। साथ ही राजनीती पर अभिषेक ने तंज कस्ते हुए बोलै है की टुकड़ो में बिखरी राजनीति कभी सफल नहीं हो सकती। अभिषेक जाटव का मानना ये है की अगर विपक्ष एकसाथ ना आये तो ये बहुजन पार्टी सिर्फ इतिहास के पन्नो में ही सिमट कर रह जाएगी।
राजनीती पर अभिषेक जाटव ने कसा तंज
एक वीडियो शेयर हुए अभिषेक जाटव ने कहा की हमने बहुत पहले इस बात का ऐलान किया था की हम बहुत जल्द बहुजन नेताओ को साथ लेन के लिए बहुजन जागो मार्च लेकर संघर्ष की लड़ाई लड़ने उतरेंगे। तमाम दिगज्ज ऐसे है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया देश के पड़े लिखाई के लिए संघर्ष किया। आज समय है अपने विरोधियो को एक जुट होकर अपनी ताकत दिखने का 2024 के इलेक्शन में अगर साथ नहीं आये तो शायद मौका भी न मिले। मध्य प्रदेश के तमाम जिलों को कवर करते हुए उत्तर प्रदेश आएंगे और फिर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से होते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पहुचेगे इस संघर्ष में बस अभिषेक जाटव की इतनी सी अपील रही है की सभी का उनको साथ सभी का विकास चाहिए।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।