12 मई को नहीं रिलीज होगी हनुमान, जल्द की जाएगी नई तारीख की घोषणा
साउथ मूवी स्टार तेजा सज्जा स्टारर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म हनुमान को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। कुछ समय पहले इस फिल्म का एक जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया था।

साउथ मूवी स्टार तेजा सज्जा स्टारर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म हनुमान को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। कुछ समय पहले इस फिल्म का एक जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया है। जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने हनुमान चालीसा रिलीज की। जिसने दर्शकों से तालियां भी लूटी है।
The excitement & anticipation for #HanuMan is sky high🔥
To give you all the best experience in theatres, The release date of HanuMan stands postponed for the best outcome!
A new release date will be announced soon.
A @PrasanthVarma Film
🌟ing @tejasajja123@Primeshowtweets pic.twitter.com/QOc3RvMJKx— Primeshow Entertainment (@Primeshowtweets) May 5, 2023
हनुमान चालीसा को रिलीज होने के कुछ ही दिनों में अकेले हिंदी भाषा में यूट्यूब पर 7 मिलियन व्यूज भी हासिल हो गए हैं। तभी से दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले यह फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि फिल्म समय से सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाएगी।
मेकर्स ने बढ़ाई हनुमान की रिलीज डेट, तेज सज्जा स्टारर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की हनुमान जी के किरदार पर बनी सुपरहीरो मूवी अब कुछ महीनों के बाद ही सिनेमाघरों का रुख कर सकती है। मेकर्स ने हाल ही में जारी अपने बयान में कहा, ‘हनुमान को लेकर लोगों का उत्साह और उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं। फिलहाल आपको सिनेमाघरों में बेहतरीन अनुभव देने के लिए हनुमान की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। यह फिल्म बेहतरीन आउटपुट के साथ रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही होने वाला है।’
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।