मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला का किया गया उद्घाटन !
मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आज कलेक्ट्रेट परिसर में उद्घाटन किया गया।
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आज कलेक्ट्रेट परिसर में उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विभिन्न तहसीलों, वि०ख० से आये हुए मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं का नवीन के०सी०सी० बनाया गया एवं लम्बित के०सी०सी० का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त पट्टेधारकों को के०सी०सी० की सुविधा ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली बैंकों की बी०एल०बी०सी० की बैठक में उपलब्ध करायी जाए, जिसमें मत्स्य उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर पवन मिश्रा अग्रणी जिला प्रबन्धक, सर्वेश वर्मा उपनिदेशक मत्स्य, चंद्रभान निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी एवं आर०एन० तिवारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग उपस्थित रहें।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।