Optical Illusion: इस फोटो में छिपे हिरण को खोजकर दिखाइए, ढूंढ लिया तो नजरों को सलाम !
इंटरनेट पर ऑप्टिकल भ्रम की अनगिनत फोटोज में से आज हम आपके लिए एक ऐसी फोटो लेकर आए है जिसे देख कर एक नज़र में उसे सुलझाना शायद न मुमकिन हो।
इंटरनेट पर ऑप्टिकल भ्रम की अनगिनत फोटोज में से आज हम आपके लिए एक ऐसी फोटो लेकर आए है जिसे देख कर एक नज़र में उसे सुलझाना शायद न मुमकिन हो। वो कहते है न कभी कभी जैसा दिखता है जरुरी नहीं वैसा हो भी। ऑप्टिकल भ्रम को सुलझाने और उसकी चुनौतियों को स्वीकार करने वाले के लिए एक नया चैलेंज साबित हो सकती है यह फोटो
दिख रही फोटो में क्या आप खोज सकते है हिरन
सामने दिख रही फोटोज एक पहेली की तरह है जिसमे एक जंगल की लम्बी लम्बी सुखी घासों के बीच एक हिरन छिपा हुआ है। इन दिनों यह फोटोज इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैली हुई है। तो क्या आप भी एक भ्रमित करने वाली फोटो की चुनौती को स्वीकार कर इसे कुछ सेकंड के समय में ही सॉल्व कर सकते है।
फोटो से जुड़े तथ्य
इस ऑप्टिकल इलूजन इमेज की बात करे तो यह इमेज किसने और कब खींची और बनाई इसकी पुख्ता जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है। अधिकांश लोग इस पहेली से भ्रमित हैं और फोटो में छिपे हिरण की पहचान करने में असमर्थ हैं।