हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के परिवार वालो की बढ़ी मुश्किलें, करोड़ो की संपत्ति जब्त …

विकास दुबे के घर पर बुलडोजर चलने के बाद उसकी पत्नी और दूसरे रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति की काफी समय से जांच चल रही थी

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपूर एनकाउंटर के दौरान मरे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas dubey) के घर वालो की दिक्कते खतम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उसके रिश्तेदारों की 67 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गेन हैं। वही कानपूर SP का कहना हैं कि, एसपी आउटर की रिपोर्ट पर डीएम कानपुर कोर्ट ने की अटैच। बिकरू, चौबेपुर, कानपुर देहात, लखनऊ में 13 अचल और 10 चल संपत्तियां। अब संपत्तियों पर तहसीलदार स्तर का अधिकारी बतौर रिसीवर होगा तैनात। कानपुर देहात और लखनऊ डीएम को रिसीवर बैठाने को भेजा जाएगा पत्र।

जबकि कानपुर देहात और लखनऊ जिलाधिकारी को रिसीवर बैठाने का पत्र भेजा जाएगा। विकास दुबे के घर पर बुलडोजर चलने के बाद उसकी पत्नी और दूसरे रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति की काफी समय से जांच चल रही थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया। बता दें, विकास दुबे की 4 गाड़ियां, दो ट्रैक्टर ट्राली समेत 10 चल संपत्तियां हैं। इसी तरह से बिकरू गांव स्थित पैतृक मकान, लखनऊ का मकान, गांव की 12 बीघा जमीन, सकरवा की 13 बीघा जमीन, शिवली गांव के मकान और दुकानों को भी जब्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button