Uttar Pradesh: UP के कई राज्यों में डेंगू ने पसारे पैर, लखनऊ में 11 दिन के अंदर ही डेंगू से हुई दूसरी मौत !

'उत्तर प्रदेश' (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में लखनऊ में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं।

‘उत्तर प्रदेश’ (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में लखनऊ में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं। इस समय अब डेंगू मच्छर जानलेवा साबित होते हुए नजर आ रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में 11 दिनों के अंदर ही डेंगू ने दूसरी मौत हो गई है। इस मामले में सरोजनीनगर के माती जूनियर स्कूल में तैनात खेल शिक्षिका रीमा वर्मा (Reema Verma)  (47) ने शनिवार रात पीजीआई (PGI) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

11 दिन के अंदर ही डेंगू से दूसरी मौत

जानकारी के अनुसार वह करीब 12 साल से बिजनौर के माती स्थित जूनियर स्कूल में खेल शिक्षिका थी। ऐसे में उन्हें एक हफ्ते बुखार आ रहा था। बताया जा रहा है, रायबरेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई थी।

  • सरकारी चिकित्सा संस्थानों में बेड न मिलने पर एक पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया।
  • 2 दिन पहले हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उन्हें पीजीआई अस्पातल में भर्ती कराया गया।
  • ऐसे में शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • देश के कई राज्यों में डेंगू धीरे-धीरे कर पैर पसारने लगा है।
  • यह बहुत ही खतरनाक और जानलेवा साबित होता जा रहा है।
  • राजधानी लखनऊ दिन-प्रतिदिन डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे है।
  • 11 दिनों के अंदर डेंगू की वजह से दूसरी जान गई है।
  • हालांकि गिरावट से बेशक डेंगू के मरीज घटे हुए हैं।
  • लेकिन बुखार से लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है।
  • सरकारी और निजी अस्पतालों की इमरजेंसी और मेडिसिन वार्ड पूरी तरह से बुखार के मरीजों से भर गए है।
  • अब नए वार्ड में मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
  • कई मरीज अस्पताल में बेड न मिलने की वजह से वापस घर लौट रहे है।
    चिकित्सा संस्थान, सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में डेंगू और बुखार के करीब 700 मरीज भर्ती है।

 

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button