अपराधियों ने युवक को पैसे का लालच देकर ठग लिए लाखों रुपए
आज के समय में साइबर क्राइम के मामले काफी देखे जा रहा है। जहां लोगों को लालच दे कर ऑनलाइन ठगने का काम किया जा रहा है।
रांची: आज के समय में साइबर क्राइम के मामले काफी देखे जा रहा है। जहां लोगों को लालच दे कर ऑनलाइन ठगने का काम किया जा रहा है। ताजा मामला राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना का है। ऑन लाइन टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा देकर 15.60 लाख रुपए की ठगी गई है।
अज्ञात नंबर से अपराधियों ने किया मैसेज
ठगी की घटना ओल्ड एजी कॉलोनी कडरू निवासी पवन यादव के साथ हुई है। दर्ज प्राथमिकी में पवन यादव ने बताया है कि उनके मोबाइल पर दो नवंबर को एक अज्ञात नंबर (6376954554) से एक मैसेज आया। मैसेज करने वाली ने अपनी नाम मारिया बताया और खुद को गूगल एचआर का कर्मी बताया। फोन करने वाली ने कहा कि गूगल पर रिव्यू करने पर आपको पैसे मिलेंगे। उसने पवन यादव को विश्वास दिलाया कि ये कोई फर्जी काम नहीं है। पवन उसके झांसे में आ गए। फिर उसने टेलीग्राम के जरिए दो लोगो से उनकी बात कराई। उन लोगो ने भी पवन को झांसे में लिया फिर एक ट्रेडिंग एप xcoincdcx डाउन लोड करवा कर लॉगिन करवाया।
कैसे फसाया जानिए
पवन को पहली बार 1000 रुपए इनवेस्ट करने के लिए कहा गया। उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए। कुछ ही दिन में उन्हें 1300 रुपए रिफंड कर दिए गए। इसके बाद वे झांसे में आ गए। फिर पवन ने दूसरा बार 5000 रुपए ट्रांसफर किए। इस बार उन्हें उलझा कर उन लोगो ने कहा कि आपका पैसा तभी निकलेगा जब वे और टास्क पूरा करेंगे। इसके बाद उन लोगो ने पवन से धीरे धीरे कर कुल 15 लाख 60 हजार रुपए जमा करवा लिए। हर बार पवन को यही भरोसा दिलाया जाता था कि उनके पैसे नहीं फंसेगे। लेकिन उन्हें और 4 लाख 80 हजार रुपए जमा करने होंगे। लगातार पैसे मांगे जा रहे थे, इस बार और बड़ी रकम मांगी गई थी। पवन समझ गए कि वे बड़े स्कैम में फंस गए है उनके साथ ठगी हुई है।
इसके बाद वे साइबर सेल राँची गए और वहां पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। फिर अरगोड़ा थाना में 12 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर किया।