लिवर फेलियर के कारण गई CID के ‘फ्रेड्र‍िक्‍स’ की जान !

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। 'सीआईडी' में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है।

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर क्राइम शो ‘सीआईडी’ में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है। दिनेश फड़नीस ने अपनी आखिरी सांस कल रात यानी 4 दिसंबर को रात 12 बजे ली। दिनेश फड़नीस काफी समय से मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती थे। दिनेश फड़नीस लीवर डैमेज से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। वह वैेटिलेटर पर थे।

Dinesh Phadnis, who played Fredericks in CID passed away

सीआईडी से मिली थी घर-घर में पहचान

दिनेश फड़नीस ने अपने एक्टिंग करियर में कई शोज में साइड रोल निभाया है, लेकिन उन्हें सीआईडी से ही घर-घर में जाना चाहता है। ये क्राइम शो साल 1990 और 2000 के दशक में काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ करता था, जिसमें दिनेश फड़नीस ने सीआईडी ऑफिसर फ्रेड्र‍िक्‍स का रोल निभाया। इस शो में उनके साथ शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, जानवी छेदा गोपालिया, हृषिकेश पांडे, श्रद्धा मुसले और कई लोग थे।

Dinesh Phadnis Death CID Fredericks | Dinesh Phadnis Last Instagram Post | Dinesh  Phadnis Last Pic With Daughter | Dinesh Phadnis Dies | Dinesh Phadnis  Funeral - Filmibeat

दिनेश फड़नीस का अंतिम संस्कार आज

कुछ समय पहले दिनेश फड़नीस का हेल्थ अपडेट उनके दोस्त और सीआईडी एक्टर दयानंद शेट्टी ने ही दी थी। दिनेश फड़नीस का अंतिम संस्कार आज 5 दिसंबर को होगा। इस मुश्किल घड़ी में दिनेश फड़नीस के परिवार के साथ सीआईडी की टीम लगातार खड़ी है।

CID' Fame Actor Dinesh Phadnis Passes Away At 57 - Sejal News Network

सीआईडी की टीम ने आखरी दम तक नहीं छोड़ा साथ

कुछ दिनों पहले से ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ने की खबर भी सामने आरही थी, लेकिन दया आनंद शेट्टी ने हार्ट अटैक की खबर को गलत बताया था। वहीं, अब दयानंद शेट्टी ने ही दिनेश की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए दिनेश फड़नीस के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने बताया, ‘हां, यह सच है कि वह अब नहीं रहे। यह लगभग 12:08 बजे हुआ। मैं अभी उनके घर पर हूं। उनका अंतिम संस्कार आज होगा। सीआईडी के लगभग सभी लोग अभी यहां मौजूद हैं।’

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button