Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव में AAP ने सबसे ज्यादा उतारे ‘दागी’ उम्मीदवार: ADR की रिपोर्ट !

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए...

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि 93 सीटों के लिए कुल 833 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। इस सिलसिले में इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (Association for Democratic Reforms) की रिपोर्ट में उम्मीदवारों पर दर्ज आपराधिक मामलों और उनकी संपत्तियों का आंकलन किया गया है।

AAP ने उतारे सबसे ज्यादा ‘दागी’ उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी की तरफ से टिकट मिला है। ऐसे में पहले चरण के लिए आप ने 88 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, जिनमें से 32 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। दूसरे चरण में आप के 93 प्रत्याशियों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • गुजरात चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • खुद को सबसे ज्यादा ईमानदार बताने वाली आप ने गुजरात में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को टिकट बांटे है।

मुख्य सूचना

  • 9 उम्मीदवारों पर महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले दर्ज हैं।
  • 1 उम्मीदवार ने खुद पर दुष्कर्म का मामला।
  • 2 उम्मीदवारों पर हत्या का मामला।
  • 8 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का मामला।
  • 19 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • Alternative Dispute Resolution (ADR) ने गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होने वाले दो चरणों के चुनाव के लिए सभी 1,621 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण किया गया है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर अपराधों वाले उम्मीदवारों के मामले में दर्ज हैं।
  • ‘आप’ 43 उम्मीदवारों के साथ सूची में सबसे ऊपर है
  • जबकि कांग्रेस के 28 और भाजपा के 25 ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : टेम्पो पलटने से महिला की मौत, बाइक सवार ने तोड़ा दम !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button