Lucknow: हजरतगंज की प्रिंस मार्केट में लगी आग, कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों में मची अफरा-तफरी !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस दौरान लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट (Prince Market at Hazratganj) में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे आग लग़ने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल (4th floor of Prince Market) पर कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

प्रिंस मार्केट में लगी भीषण आग

सूत्रों के मुताबिक हजरतगंज प्रिंस मार्केट में काम्प्लेक्स में स्थित आरओ कम्पनी के दफ्तर से शुरू हुई आग चौथ मंजिल तक पहुंच गई। इस कारणवश पूरी बिल्डिंग में धुंआ से भर गया। बताया जा रहा है, बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर भी हैं। इस हादसे के वक्त वहां भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।

मुख्य सूचना

  • लखनऊ के प्रिंस मार्केट में आग लग गई है।
  • आग हजरतगंज में साहू सिनेमा के पीछे स्थित प्रिंस मार्केट में चौथी मंजिल पर लगी है।
  • प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
  • ऐसे में आग जिस मंजिल पर लगी वहां कोचिंग चल रही थी।
  • आग को देखते ही बच्चों में दहशत फ़ैल गई है।
  • DCP अपर्णा रजत कौशिक का कहना है, पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने सूचना दी ।
  • जिस पर हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम मौके पर भेजी गई।
  • एहतियातन एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया।
  • बिल्डिंग में आग लगने के वक्त कोचिंग सेंटर चल रहे थे।
  • पुलिस और दमकल की टीम पहुंचती उससे पहले ही छात्र सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतर आए।
  • DCP के मुताबिक करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button