Lucknow: आरोग्य मेले में मिले 36 मलेरिया और डेंगू के मरीज !

प्रदेश भर (Across the State) में आरोग्य मेले (Wellness Fair) में 36 मलेरिया व तीन डेंगू के मरीज मिले हैं। मेले में 9055 बुखार के मरीज पहुंचे थे। इनमें गंभीर 3766 लोगों के रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट...

प्रदेश भर (Across the State) में आरोग्य मेले (Wellness Fair) में 36 मलेरिया व तीन डेंगू के मरीज मिले हैं। मेले में 9055 बुखार के मरीज पहुंचे थे। इनमें गंभीर 3766 लोगों के रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (Rapid Diagnostic Test) किये जिसमें 36 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। इसी तरह डेंगू के 1444 टेस्ट किये गये, जिसमें तीन मरीज डेंगू की चपेट में आए। हालांकि कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। एन्टीजन टेस्ट में सभी 5752 लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

आरोग्य मेले में मिले मलेरिया के मरीज

74 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में 154927 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 63649 पुरूष, 64526 महिलायें व 26752 बच्चे शामिल रहे। इसके साथ ही 1203 गम्भीर मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया। 7825 गोल्डेन कार्ड वितरित कियेे। मेले में 6172 चिकित्सक तथा 17737 पैरामेडिकल एवं 4817 आईसीडीएस के कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।

मुख्य बिंदु

  • इससे पहले शुक्रवार को अचानक मरीजों की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी।
  • शुक्रवार को जहां सर्वाधिक 26 डेंगू के मरीज मिले थे वहीं शनिवार को राहत मिली।
  • लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है।
  • शनिवार को नौ लोग डेंगू की चपेट में आए थे।
  • रविवार को तीन लोग डेंगू की चपेट में आए हैं।
  • दूसरे दिन भी डेंगू से राहत मिली है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • CMO प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक रविवार को तीन डेंगू के मरीज मिले हैं।
  • अलीगंज, इन्दिरानगर व टूडियागंज का एक-एक व्यक्ति डेंगू की चपेट में आया।
  • लगभग 2202 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया।
  • सात घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया।
  • वहीं कोई कोरोना का नया मरीज नहीं मिला।
  • फिलहाल शहर में दो कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

यह भी पढ़ें : शहनाज ने सिद्धार्थ के बर्थडे पर अनोखे अंदाज़ में किया विश, पोस्ट देख इमोशनल हुए फैंस !

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button