महिलाओं के साथ करता था छेड़छाड़, बेटे ने पिता को उतरा मौत के घाट !

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से हत्या का हैरान करदेने वाला मामला सामने आया है जहा एक युवक ने अपने पिता की रस्सी से गाला दबाकर उनकी हत्या करदी।

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से हत्या का हैरान करदेने वाला मामला सामने आया है जहा एक युवक ने अपने पिता की रस्सी से गाला दबाकर उनकी हत्या करदी। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची ,शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुरे मामले की जाँच शुरू करदी।

पिता रखता था गांव की औरतों पर गंदी नजर, बेटे ने रस्सी के गला दबाकर कर दी हत्या - Son was upset with the father character and strangled his father to death

बेटे ने की अपने पिता की हत्या

यूपी के सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या की जो वजह पुलिस को पता चली है, वह बहुत चौंकाने वाली है,पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया की उसका काफी समय से अपने पिता जलधार सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था। क्योकि उसके पिता कई बार गांव की महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़े गए थे।

UP News: महिलाओं से छेड़छाड़ करता था पिता, गांव में हो रही थी बदनामी, फिर बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम - Angry over father misbehave with village women son kills him

महिलाओ से करता था छेड़छाड़

इस मामले पर एसपी सागर जैन ने बताया कि एविडेंस के आधार पर मृतक के तीसरे बेटे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया कि उसका काफी समय से अपने पिता जलधार सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था। क्योंकि उसका पिता कई बार गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पड़का गया था।

पिता रखता था गांव की औरतों पर गंदी नजर, बेटे ने रस्सी के गला दबाकर कर दी हत्या - Son was upset with the father character and strangled his father to death

पिता की थी गिरी हुई हरक़ते

आरोपी ने बताया की उसके पिता की गिरी हुई हरकतों के चलते गांव में बहुत बदनामी होती थी ,जिसकी वजह से पूरे परिवार को पंचायत में शर्मसार होना पड़ा था और हमारे पूरे गांव में बहुत ही बदनामी हो रही थी। इसी के चलते मेरी पिता से काफी बार लड़ाई भी हुई ,आरोपी का बयान सुनने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

पिता रखता था गांव की औरतों पर गंदी नजर, बेटे ने रस्सी के गला दबाकर कर दी हत्या - Son was upset with the father character and strangled his father to death

 

जांच के दौरान मृतक के बेटे पर शक

पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान उनका शक मृतक के बेटे पर गया था, इसके बाद मुखबिर से भी कुछ जानकारी मिली थी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी सागर जैन ने बताया कि थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी के नेतृत्व में पुलिस ने घटना का सफल आनावरण किया और अब आरोपी को खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एविडेंस के आधार पर मृतक के तीसरे बेटे अरुण को गिरफ्तार किया है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button