Mopa International Airport: आज PM मोदी एयरपोर्ट का गोवा में करेंगे उद्घाटन !

महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट...

महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mopa International Airport) का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि पीएम आज महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

PM इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) का कहना है कि, प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस सिलसिले में सीएमओ का कहना है, PM मोदी शाम चार बजे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में वह UP के गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान भी उद्घाटन करेंगे।

  • इस खास कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,
  • केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्य बिंदु

  • ऐसे में उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
  • यह डाबोलिम के बाद राज्य का दूसरा हवाई अड्डा माना जायेगा।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • अधिकारियों का मानना है कि, पहले चरण में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की होगी।
  • ऐसे में परियोजना पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता बढ़कर सालाना एक करोड़ यात्री मानी जायेगी।
  • डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता 85 लाख यात्री सालाना है।
  • लेकिन वहां ‘कार्गो’ (माल) परिवहन की सुविधा नहीं है।
  • हालांकि नये हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : इंडियन आर्मी और पुलिस को आतंकी कर रहे टारगेट, NIA ने उठाये सात संदिग्ध !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button