Punjab RPG Attack: इंडियन आर्मी और पुलिस को आतंकी कर रहे टारगेट, NIA ने उठाये सात संदिग्ध !

पंजाब (Punjab) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पंजाब के तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन में रात करीब 11:30 बजे आरपीजी (Rocket Propelled Grenade) से हमले का मामला सामने आया है।

पंजाब (Punjab) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पंजाब के तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन में रात करीब 11:30 बजे आरपीजी (Rocket Propelled Grenade) से हमले का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक यह सात महीने में दूसरा आरपीजी अटैक (RPG Attack) माना जा रहा है। बताया जा रहा है हमले के वक्त मौजूद एसएचओ समेत आठ से दस पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। ऐसे में हमले में कोई हताहत होने की खबर नहीं आई है। हालांकि थाने से बिल्कुल सटे सांझ केंद्र (Twilight Center) की इमारत की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

पंजाब पुलिस की इमारत बनी निशाना

आपको बात दें कि, पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय और अब सरहद के पास स्थित पुलिस थाने पर आरपीजी हमले में भले ही किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ हो, लेकिन सुरक्षा माहिरों के अनुसार, इस सबके पीछे का मकसद पुलिस का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

मुख्य बिंदु

  • DGP गौरव यादव ने कहा- गत समय में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के हर आतंकी मंसूबे फेल किये हैं।
  • इस मामले में तरनतारन का यह हमला पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा है।
  • हमले के बाद राज्य की विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की है।
  • उन्होंने कहा- आप पार्टी की कानून व्यवस्था संभालने में ‘उदासीनता’ का यह प्रत्यक्ष नतीजा है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • आरोपियों ने थाने के सांझ केंद्र को निशाना बनाया है।
  • सांझ केंद्र में भी सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक मुलाजिम काम करते हैं।
  • इसके साथ ही लोगों का आना-जाना भी हमेशा लगा रहता है।
  • हालांकि इस हमले से आतंकी केवल माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : सुक्खू ने प्रतिभा सिंह से की मुलाकात, कहा- हिमाचल की जनता को देंगे ईमानदार प्रशासन !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button