BJP की सहयोगी पार्टी UPPL के नेता बेंजामिन बसुमतारी ने ओढी नोटों की चादर !

एक नेता की वायरल हो रही तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है | नोटों का ओढ़ना और बिछौना बनाकर सोते ये हैं बेंजामिन बसुमतारी |

जहाँ एक तरफ हमारे देश में महंगाई सातवे आसमान पर पहुंच गई है , जहाँ लोग आज भी खाने के लिए सड़को पर ठोकरें खाते है जहां देश में भुखमरी से जनता लाचार है, वहीं नेताओं की दौलत में लगातार इजाफे की खबरें आ रही हैं, ऐसे ही एक नेता की वायरल हो रही तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है | नोटों का ओढ़ना और बिछौना बनाकर सोते ये हैं बेंजामिन बसुमतारी, नेता जी असम के हैं और UPPL पार्टी से जुड़े हैं, जो कि असम में BJP की सहयोगी पार्टी है।

Assam Uppl Chief Rebuffs Reports Of Party Member Sleeping On Bed Of Cash -  Amar Ujala Hindi News Live - Assam:आम चुनाव से पहले बिस्तर पर नोटों के साथ  लेटे नेता की

 

 

 

नोटों पर सो रहे नेता जी ने तस्वीरों को बताया पुराना

पांच पांच सौ रुपए के नोटों पर सो रहे नेता जी तस्वीरों को पुराना बता रहे हैं, जबकि पार्टी की बदनामी होने के बाद UPPL ने बेंजामिन से अपना नाता तोड लिया है, UPPL का कहना है कि बेंजामिन अब पार्टी में शामिल नहीं हैं, उन्हें जनवरी में ही पार्टी से निकाल दिया गया था। इस मामले में बेंजामिन बसुमतारी ने आगे ये कहा कि फोटो 5 साल पुरानी है और वह सिर्फ 3 साल ही वीसीडीसी के चेयरमैन रहे हैं। यह राजनीतिक साजिश है।

Lok Sabha Elections 2024 से पहले नोटों के साथ लेटा दिखा ये नेता, सोशल  मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें | viral Assam Benjamin Basumatry was seen  lying with notes before Lok Sabha

 

 

सरकार को थक कर कार्यवाही करनी ही पड़ेगी

साथ ही इस मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट का कहना है, कमाल है ! चुनाव सिर पर है, आचार संहिता लगी हुई है, और BJP और उनके मित्र नोटों की गड्डी पर सो रहे हैं ED वाले गाड़ी से निकले ज़रूर थे, रास्ते में डीज़ल ख़त्म हो गया, वरना मज़ाल है मोदी जी ऐसा होने देते और अब देखियेगा, नोएडा के कमांडो वारियर एंकर इस पर इतने सारे डिबेट करेंगे कि सरकार को थक कर कार्यवाही करनी ही पड़ेगी। असम UPPL सदस्य कथित तौर पर 500 रुपये के नोटों के ढेर पर सोते हुए पाया गया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है ।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button