ताजमहल कि जमीन अपने पूर्वजों की बता इस सांसद ने कही ये बड़ी बात !

ताजमहल के तहखाने के कमरों को खोलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है

विश्व के सात अजूबों में शुमार ताजमहल इस समय देश कि सियासत का अहम मंच बनता जा रहा है। तमाम धार्मिक ( religious ) संगठन अपने अपने विचार रख रहे है।

ताजमहल की जमीन उनके पूर्वजों की

तो वहीं इसी क्रम में राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी की सांसद दिया कुमारी अपने बयान को लेकर चर्चा में है। इसबार वो ताजमहल के दस्तावेज होने का दावा कर रही है। सांसद ने कहा है कि ” हमारे पास जो दस्तावेज हैं उसमें ये एक पैलेस था। शाहजहां ने इस पर कब्जा किया, उस वक्त क्या था कि सरकार उन्हीं लोगों की थी।

आज भी अगर कोई सरकार किसी जमीन का अधिग्रहण करती है तो उसके बदले में मुआवजा देती है। उस वक्त भी जमीन के बदले में मुआवजा दिया, लेकिन उस वक्त ऐसा कोई कानून नहीं था कि आप अपील कर सकते थे या उसके विरोध में कुछ कर सकते थे। तो निश्चित रूप से वो जमीन जयपुर के राज परिवार की जमीन थी और आज भी है। ”

धार्मिक भावनाओ का बिखराव

इन हालातों में ये कहना तो मुश्किल है कि आखिर कब ताजमहल का बवंडर थमेगा। लेकिन इतना जरूर है कि इसमें लोगों कि धार्मिक भावनाओ का बिखराव जरूर हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button