जाने वाले सावधान, डायवर्जन का रखें ध्यान !

उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के लखनऊ आगमन को देखते हुए 14-15 अप्रैल को लखनऊ की यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव

लखनऊ : उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू लखनऊ आएंगे। इसे देखते हुए 14-15 अप्रैल को लखनऊ की यातायात ( traffic ) व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 14 तारीख दिन गुरुवार शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक छोटे और बड़े वाहन दूसरे रास्ते से आवागमन करेंगे। इसी प्रकार 15 अप्रैल की सुबह चार बजे से छोटे, बड़े वाहनों का डायवर्जन रहेगा।

अमौसी वीआईपी मोड़ से सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। यह यातायात तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेगा। डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर गन्तव्य जा सकेगा।

15 को इस रास्ते पर नहीं होगा आवागमन

बंदरियाबाग, डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेंगे। चारबाग रविंद्रालय से रेलवे स्टेशन वाहन नहीं जाकर चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बांए होकर आ-जा सकेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केन्द्र से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको की ओर नहीं जा सकेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन के वीआईपी पोर्टिको को ओर वाहन नहीं जा सकेगा, बल्कि लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा होकर जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button