बेटी अथिया की शादी होते ही सुनील शेट्टी ने पपराजी को बांटी मिठाई, बोले- ‘मैं ससुर बन चुका हूं’
फाइनली सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने शादी कर ली। अथिया ने 23 जनवरी को बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी।

फाइनली सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने शादी कर ली। अथिया ने 23 जनवरी को बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी। अथिया और केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की। शादी समारोह बेहद प्राइवेट था, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। सुनील शेट्टी काफी समय से अपने लाडली की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। संगीत से लेकर मेहंदी, हल्दी और शादी तक, सुनील शेट्टी ने सभी कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाया।
पपराजी को बांटी मिठाई
बेटी की शादी के बाद सुनील शेट्टी बेटे अहान के साथ पैपराजी और मीडिया से मिलने पहुंचे। पिता-पुत्र की जोड़ी ने न सिर्फ मीडिया और पपराजी का शुक्रिया अदा किया, बल्कि उन्हें मिठाई के डिब्बे भी दिए।
https://www.instagram.com/reel/CnwekWWB9-9/?utm_source=ig_web_copy_link
सुनील शेट्टी ने कहा- मैं ससुर बन चुका हूं
पपराजी ने जब सुनील शेट्टी को बधाई दी और पूछा कि शादी कैसी रही तो उन्होंने कहा, ‘छोटा परिवार है।सबकुछ अच्छा रहा।अभी फेरे भी हो गए है अब ऑफिशियली शादी हो गयी है तो अब ऑफिशियली मैं ससुर बन चूका हूँ पपराजी के पूछने पर सुनील शेट्टी ने कहा- “भूमिका नई नहीं है, यह पिता की है। मेरे लिए मेरा बेटा आ रहा है घर पर वह मेरा ही बेटा है। लॉ का चैप्टर हैट जाये फादर ही रहे तो ज्यादा अच्छा है क्योकि वो पार्ट मैं बहुत अच्छी तरह से निभाता हूँ अब मैं ससुर बन गया हूं।”
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।