गन्ना संस्थान देगा 50 किलो से लेकर ढाई सौ ग्राम के चीनी के बॉक्स !

गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि गन्ना संस्थान में पिपराइच-मुंडेरवा चीनी मील में बनी सल्फर फ्री चीनी उपलब्ध होगी

आज गन्ना विभाग ने चीनी की दुकान खोली है। गन्ना संस्थान में रिटेल काउंटर चीनी का खुला है।

काफी सस्ते दाम पर चीनी मिलेगी

जिसका आज गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने चीनी के रिटेल काउंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गन्ना संस्थान में पिपराइच-मुंडेरवा चीनी मील में बनी सल्फर फ्री चीनी उपलब्ध होगी। गन्ना संस्थान में लोगो को बाजार भाव से काफी सस्ते दाम पर चीनी मिलेगी।

सुधार के लिए कदम उठाया

उन्होंने आगे बताया कि गन्ना संस्थान में सल्फर फ्री समेत सभी कैटेगरी की चीनी मिलेगी। गन्ना संस्थान में सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक चीनी बिकेगी। 50 KG और 5 KG के साथ 50 सैसेट के ढाई सौ ग्राम का बॉक्स बिकेगा। सहकारी और निगम की मिलों की आर्थिक स्थित में सुधार के लिए कदम उठाया गया है।

गन्ना मील में अब तक 81% भुगतान

उन्होंने आगे गणना भुगतान को लेकर कहा कि आगे चलकर हम भी मार्केट में भी कदम बढ़ाएंगे। साथ ही e-platform पर भी जल्दी हमारे प्रोडक्ट मिलेंगे। प्रदेश भर में गन्ना मील में अब तक 81% भुगतान किए जा चुके हैं। 5000 करोड़ रुपए जो बाकी है वह भी अगले सत्र तक भुगतान किए जाएंगे।

प्रशासन ने किया दवाईयों का इलाज, नशीली दवाओं की मिली थी सूचना !

 

खबरों का सटीक विश्लेषण पढ़ने व सूचना जानने के लिए बने रहे hashtagbharatnews.com के साथ। ख़बरों की दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए व लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता को बनाते हुए ” हैशटैग भारत न्यूज़ ” की हर खबर पर बराबर नज़र बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button