# यूपी मतदान : अव्यवस्थाओं के साथ शुरू हुआ मतदान का छठा चरण

अपना वोट डालने को लेकर घंटों परेशान रहा मतदाता, ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी की बात सामने आई

कुशीनगर – रामकोला विधानसभा के पगार मिश्रौली में बूथ संख्या 250 का ईबीएम मशीन ( machine ) खराब हुआ है। आधे घंटे तक मतदाता अपने मतदान करने का इंतजार कर रहें है। तमकुहीराज विधानसभा के अमवा खास के नन्दपुर बूथ संख्या 36 और 37 का ईबीएम मशीन खराब हुआ है।

एबीएम में गड़बड़ी बताई जा रही

तो वहीं दूसरी ओर 342 विधानसभा क्षेत्र बरहज के बूथ संख्या की ईवीएम मशीन खराब हो गई है। खबर है की 8 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। देवरिया के सलेमपुर विधानसभा के बरडीहा ग्रामसभा के चौरिया बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नही हो सका है। इसकी वजह एबीएम में गड़बड़ी बताई जा रही है।

ईवीएम मशीन खराब

इसके साथ ही सिद्धार्थनगर – शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धर्मशाला स्थिति बूथ संख्या 286 पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी है। कटेहरी विधानसभा मे 5 ईवीएम मशीन खराब होने का आरोप लगाया है। बूथ संख्या 35, 47, 157, 107 और 9 नम्बर की मशीन खराब हो गयी है।

लाइन में खड़े होकर इंतजार

तो वहीं महराजगंज – सदर विधानसभा के बूथ संख्या 432 का ईवीएम के खराब होने की खबर है। जहाँ आधे घण्टे से मतदाता परेशान है। लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button