“रामचरित मानस” विवाद पर शिवपाल यादव ने दिया रिएक्शन, बोले यह बात !
समाजवादी पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को पार्टी में बड़ा ओहदा मिला है।

समाजवादी पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को पार्टी में बड़ा ओहदा मिला है। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को भी उनके बराबर ही ख्याति मिली। अब शिवपाल यादव का रिएक्शन आया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनका अपना बयान था
आज वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम चरित मानस को लेकर दिया जाने वाला बयान स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनका निजी बयान है। यह बात पहले अखिलेश भी बोल चुके है। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी हैं और जो समाजवादी हैं वे कभी जातिवादी नहीं थे। शिवपाल यादव का यह भी कहना रहा कि रामचरितमानस ने पुरानी किताब है, इसे पार्टी के सभी सदस्य मानते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनका अपना बयान था।”
योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर एक बयान पर शिवपाल यादव का रिएक्शन
राजस्थान दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर एक बयान दिया था जिसके बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं। हम सेक्युलर लोग हैं. संविधान में भी सभी धर्म सेक्युलर हैं. संविधान का उल्लंघन कौन कर रहा है जब इस संविधान में है। ”
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।