रियलिटी चेक : जिला प्रशासन व पुलिस साबित हुए स्विच ऑफ !

जिला बलरामपुर में जनता की समस्या राम भरोसे, पुलिस थाने से लेकर सीओ, एएसपी, एसपी, डीएम के सीयूजी नम्बर आ रहे है स्विच ऑफ

रियल्टी चेक में जनपद बलरामपुर का पुलिस व जिला प्रशासन ( administration ) फेल साबित हुआ है। जनपद बलरामपुर में जनता की समस्या राम भरोसे चल रही है। थाना गौरा,सीओ तुलसीपुर, एएसपी बलरामपुर, एसपी बलरामपुर, डीएम बलरामपुर के सीयूजी नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है। वास्तविकता जांचने के लिए जब थाना गौरा 9454403022,सीओ तुलसीपुर9454401365,एसपी 9454401028,एसपी 9454400256,डीएम बलरामपुर 9454417536 के नंबरों पर जब फ़ोन किया गया तो उनका पहने स्विच ऑफ आया।

क्या न्याय व सहायता मिलेगी ?

जनपद बलरामपुर में जनता की समस्या राम भरोसे चल रही है। पुलिस थाने से लेकर सीओ तुलसीपुर,एएसपी ,एसपी डीएम के सीयूजी नम्बर स्विच ऑफ आ रहे है। सीएम के आदेश के बाद भी सभी के सीयूजी नम्बर बन्द बता रहा है। अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि अगर किसी जरूरतमंद या फरियादी ने इन नंबरों पर कॉल किया तो उनको क्या न्याय व सहायता मिलेगी ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button