राघव चड्डा के गले पड़ी मुसीबत,बदला अपना ट्विटर बायो !

सांसद विधायिकी नियमो का हवाला देते हुए वो कोई न कोई तीखे सवाल उठा रहे थे आम आदमी पार्टी के सांसद और युवा नेता राघव चड्ढा ने अपना ट्विटर बायो बदल लिया है।

आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका आप नेताओ के पैरो तले खिसकी कई दिनों से देखा जा रहा था की राघव चड्डा केंद्र सरकार पर हमलावार रुख अपनाये हुए थे मौनसून सत्र के दौरान उन्होंने राज्यसभा के अंदर और बाहर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। चाहे मसला मणिपुर विवाद से जुड़ा हो या दिल्ली अध्यादेश से, उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया आप सांसद विधायिकी नियमो का हवाला देते हुए वो कोई न कोई तीखे सवाल उठा रहे थे आम आदमी पार्टी के सांसद और युवा नेता राघव चड्ढा ने अपना ट्विटर बायो बदल लिया है।

Raghav Chadha:आप सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा से निलंबन के बाद बदला ट्विटर  बायो, लिखा- निलंबित सांसद - After Suspension From Rajya Sabha Aap Mp Raghav  Chadha Wrote Suspended Mp In His

राज्यसभा के अंदर और बाहर केंद्र सरकार से तीखे सवाल

अब उनके ट्वीटर हैंडल पर राघव चड्ढा सांसद की जगह अब संस्पेंडेड  एमपी लिखा आ रहा है। आप और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सस्पेंशन के बाद एक वीडियो जारी करते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और केंद्र सरकार से पूछा है कि आखिर मेरा मेरा अपराध क्या है? इसके आगे उन्होंने पूछा,  ‘क्या मेरा अपराध यह है कि मैंने दिल्ली सेवा बिल पर अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं से न्याय की मांग की?

निलंबन के बाद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, खुद को बताया- सस्पेंडेड  सांसद । AAP mp Raghav Chadha changed his twitter x platform bio writes suspended  mp for himself -

सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने के बाद

उन्हें बीजेपी का पुराना घोषणा पत्र दिखाकर वादे पूरा करने को कहा? या ये मान लूं कि उन्हें ये डर सताने लगा है कि एक 34 साल के युवा संसद ने सदन में आंख में आंख डालकर सवाल कैसे पूछ लिया? बता दें कि दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर 19 मई को केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने के बाद से राघव चड्ढा लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद भी आप सांसद विधायी नियमों का हवाला देकर हर रोज कोई न कोई सवाल उठा रहे थे।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button