PM MODI: प्रधानमंत्री आज से केरल और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर, INS विक्रांत को करेंगे कमीशन !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार से दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दो राज्यों का दौरा करेंगे जिसमे केरल और कर्नाटक शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार से दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दो राज्यों का दौरा करेंगे जिसमे केरल और कर्नाटक शामिल है। पीएम आज शाम करीब 6 बजे कोचीन हवाई अड्डे के पास कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के पवित्र जन्मस्थान श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्र का दौरा करेंगे। 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे वह कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) के रूप में पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत का उद्घाटन करेंगे।

3800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन !

पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो और भारतीय रेलवे की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह आज शाम 6 बजे कोच्चि मेट्रो फेज- II परियोजना का शिलान्यास करेंगे और एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी केरल में दो सितंबर को INS विक्रांत को कमीशन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:30 बजे मंगलुरु में करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट कर्नाटक के कई शहरों के लिए लाभकारी होगा।

Related Articles

Ground Breaking Ceremony: आज PM मोदी करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा से लेकर विमान  पार्किंग तक, लखनऊ में ऐसी है तैयारी - ground breaking ceremony pm narendra  modi secrity plane parking drone ...

नौसेना के नए ध्वज का करेंगे अनावरण !

INS विक्रांत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का एक प्रतिबिम्ब है। INS विक्रांत को भारत के प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ-साथ 100 से अधिक MSME द्वारा आपूर्ति किए गए स्वदेशी उपकरणों और मशीनों का उपयोग करके बनाया गया है। यह भारत के समुद्री इतिहास में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा जहाज है। इसमें अत्याधुनिक ऑटोमेशन विशेषताएं हैं। INS विक्रांत के कमीशन होने के साथ ही प्रधानमंत्री नौसेना के नए ध्वज का अनावरण भी करेंगे।

 INS Vikrant, India's first indigenously-built aircraft carrier, to be commissioned on 2 September. (PTI)

सीएम योगी भी पहुंचेंगे कर्नाटक !

पीएम मोदी के दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक पहुंचेंगे। सीएम योगी 1 सितंबर को 11:30 बजे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 11:55 बजे वह श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर (SDM) इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस परिसर का दौरा करेंगे। दोपहर में वे श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस के क्षेमवन यूनिट का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वे HAL हवाई अड्डे पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश लौट जाएंगे।

UP News Live: सीएम योगी आज कर्नाटक दौर पर, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर UP Latest  Hindi News Live Updates1 september 2022 cm yogi adityanath Weather news IMD  Alert Live Blog

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button