BRAKING NEWS: माल खाने से गायब मिली 50 लाख की मॉर्फीन और 6 तमंचे, जाने पूरा मामला !
इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुआ केस, विवेचना के बाद कई अन्य लोग भी हो सकते हैँ इस मामले के आरोपी !

बाराबंकी में थाने के माल खाने से गायब मिली 50 लाख की मॉर्फीन और 6 तमंचे, लगभग 22 मुकदमो का सामान था लापता !
- मालखाना इंचार्ज की दुर्घटना में हुई मौत के बाद दूसरे के चार्ज लेने के बाद मामले का हुआ खुलासा !
- जिस पर गठित जाँच कमेटी की जाँच के बाद कमेटी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा , मामले के साढ़े तीन साल बाद मृत मालखाना।
- इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुआ केस ! विवेचना के बाद कई अन्य लोग भी हो सकते हैँ इस मामले के आरोपी !
- तत्कालीन थानाध्यक्ष को मालखाने का चार्ज हैंडओवर करने के दौरान हुआ था खुलासा !
- सीओ,तहसीलदार की मौजूदगी में हैंडओवर किया गया था मालखाने का चार्ज
- 50 लाख की मॉर्फीन, छह तमंचे और कई मामलों से जुड़े मामलों के साक्ष्य मिले थे गायब
- हेड मोहर्रिर की मौत के बाद गठित जांच टीम के सामने आ गई थी सामान गायब होने की बात
- जानकारी के बाद भी अफसरों ने साढ़े तीन साल तक मामले को रखा दबाए, अब दर्ज हुआ केस
- थाने पर तैनात हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने दर्ज करवाया मृतक हेड मोहर्रिर नरेंद्र वर्मा पर केस
- 9 अक्टूबर 2020 में बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाने का पूरा मामला।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।