श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटा को मिली नौकरी, चतरा सिविल कोर्ट में बने चपरासी
झारखंड के स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता के बेटे को चतरा व्यवहार न्यायालय में नौकरी मिला है। जो इन दिनों चर्चा का एक विषय बन गया है।
रांची: झारखंड के स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता के बेटे को चतरा व्यवहार न्यायालय में नौकरी मिला है। जो इन दिनों चर्चा का एक विषय बन गया है। बताते चले कि सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार भोक्ता का चयन चतुर्थ वर्गीय चपरासी के पद पर हुआ है।
कुल 19 अभियार्थियों का चयन
दरअसल चतरा व्यवहार न्यायालय के द्वारा शुक्रवार को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 19 अभियार्थियों का चयन हुआ। जिसमें मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश कुमार भोक्ता का भी नाम शामिल है। मुकेश कुमार उपभोक्ता का चयन चतुर्थ वर्गीय चपरासी के पद पर हुआ है। जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि जो पिता राज्य सरकार में मंत्री होते हुए राज्य के युवाओं को नौकरी देने की बात करते हैं, उन्हीं का बेटा अब चतरा व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के रूप में कार्य करेगा।