कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की सर्वे

झारखण्ड से राज्यसभा के  कांग्रेस  सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम दबिश दी है।

रांची: झारखण्ड से राज्यसभा के  कांग्रेस  सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम दबिश दी है। बुधवार सुबह ओडिशा आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के कुल पांच ठिकानों पर पहुंचकर कागजातों को खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सांसद धीरज साहू के पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही। ओडिशा में तीन, लोहरदगा में एक और रांची में एक जगह पर इनकम टैक्स की टीम सर्वे कर रही है। इनकम टैक्स की टीम बुधवार की सुबह पहुंची। पुलिस बल की मौजूदगी में इनकम टैक्स की टीम सर्वे कर रही है, जिसमें आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है। हालांकि लोहरदगा में साहू परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है। मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है ।

30 लाख रुपये हुए थे बरामद

बता दें कि इससे पहले भी 12 दिसंबर 2019 को रांची एयरपोर्ट से बरामद 30 लाख रुपये के मामले में आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर छापेमारी की थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने लोहरदगा स्थित सांसद के पुस्तैनी मकान को खंगाला था। तब समय कम होने की वजह से रुपयों की गिनती रांची एयरपोर्ट में नहीं की जा सकी थी । सीआईएसएफ ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी थी।

धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं. वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button