शादी के लिए दादा ने ली पोते की जान !

एक बुजुर्ग ने अपने पोते को जान से मार उससे मौत के घात उतार दिया और इसके पीछे की वजह थी बहु से शादी करना पोते की माँ से शादी करने की तालाब बुर्ज को इतनी ज्यादा मच रही थी

दादा पोते का रिश्ता एक बहुत ही अनोखा रिश्ता माना जाता है जिसमे हर चीज के लिए पोता अपने दादा से ही बोलता है लेकिन पाकिस्तान में हैवानियत का मंजर दिखाई दिया जहा एक बुजुर्ग ने अपने पोते को जान से मार उससे मौत के घात उतार दिया और इसके पीछे की वजह थी बहु से शादी करना पोते की माँ से शादी करने की तालाब बुर्ज को इतनी ज्यादा मच रही थी की उसने अपने पोते के बारे में भी नहीं सोचा आपको हम पूरा मामला बताते है जिसमे हैवानियत की हदे पार कर दी। पाकिस्तान  के लाहौर में दादा-पोते के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है।

दादा पोते का शर्मसार कर देने वाला मामला

Pakistan Lahore Old Man Named Nazir Ahmad Killed His Grandson To  Pressurized Daughter In Law For Marriage | Pakistan Murder: पाकिस्तान में  इस शख्स ने बहू से शादी करने की खातिर पोते

हुआ यूं कि नजीर नाम के बूढ़े व्यक्ति का दिल अपनी बहू पर आ गया और वो उससे शादी करना चाहता था। हालांकि, इसके लिए बहू तैयार नहीं थी. इसकी वजह से नजीर ने बहू पर दबाव बनाने की कोशिश की। हत्यारा दादा नजीर अहमद अपनी बहू से शादी करना चाहता था और इसके लिए वो अपने बेटे को बहू से तलाक लेने के लिए कह रहा था। बेटे के तलाक लेने से इंकार करने के बाद दादा ने पोते को अगवा कर लिया और निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

दादा बनता था शादी करने का दबाव

Pakistan Lahore Old Man Named Nazir Ahmad Killed His Grandson To  Pressurized Daughter In Law For Marriage | Pakistan Murder: पाकिस्तान में  इस शख्स ने बहू से शादी करने की खातिर पोते

पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले नजीर अहमद ने अपने पोते गुलाम मुस्तफा को पहले अगवा किया और इसके बाद अपने ही बेटे पर लगातार बहू से तलाक लेने पर मजबूर करने लगा। इसके अलावा बूढ़े व्यक्ति ने 6 साल के पोते को अगवा करने के बाद मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बारे में खुलासा होने के बाद बूढ़े व्यक्ति को पोते की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया और सलाखे के पीछे भेज दिया। पाकिस्तान के लाहौर की इस खबर को पाक अनटोल्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button