चरम पर भ्रष्टाचार : लखनऊ आरटीओ के इस वीडियो ने खोले ‘सफेद चादर’ के कई राज !

सीएम योगी ने दिए हैं दलाली खत्म करने के सख्त निर्देश, लेकिन नीचे बैठे अधिकारी व दलाल लगा रहे सीएम के आदेश को पलीता

लखनऊ : राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ में चरम पर भ्रष्टाचार ( RTO corruption ) कायम है। यहां आज भी लाइसेंस बनवाने में दलालों का बोलबाला जारी है। सीएम योगी के निर्देश ताक पर रखकर दलाल और अधिकारी साठगांठ कर काम कर रहे। तो वहीं घटना का स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दलाल ने खुद भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।

निचले क्रम से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल

उसने वीडियो में साफ बताया है कि कैसे क्रमबद्ध तरीके से लाइसेंस के नाम पर धन कि उगाही होती है। साथ ही उसने 1 लाइसेंस बनवाने के लिए 6.5 हजार रूपए कि मांग भी की। दलाल ने बताया कि यहां लाखों का खेल रोज होता है। महीने में करोड़ों की आमदनी होती है। निचले क्रम से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं।

तवा गरम है सख्ती है ठंडा हो जाएगा फिर धड़ल्ले से काम शुरू

उसने आगे बताया कि सीएम योगी की सख्ती के चलते रेट बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन फिर भी काम अभी भी हो रहा है। डर किसी का नहीं है ये अपना इंडिया है, यहां काम थोड़े दिन के लिए रुक जाता है लेकिन बंद नहीं होता। आगे जानकारी देते हुए उसने कहा कि लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा वह हमारी जिम्मेदारी, हम लोग खुद पास कराते हैं टेस्ट। अभी तवा गरम है सख्ती है ठंडा हो जाएगा फिर धड़ल्ले से काम शुरू हो जाएगा।

सीएम के आदेश को पलीता लगा रहे

ऐसे में आप साफ देख सकते है कि कैसे सीएम योगी ने तो दलाली खत्म करने के सख्त निर्देश दिए है। लेकिन नीचे बैठे अधिकारी और दलाल सीएम के आदेश को पलीता लगा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button