अवैध अतिक्रमण पर जमकर गरजा बुलडोज़र !

गोमती नगर विस्तार में प्राधिकरण की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, जमीन की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपए

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को गोमती नगर विस्तार में प्राधिकरण की भूमि से अवैध अतिक्रमण ( illegal encroachment ) हटाया गया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में मखदूमपुर से लगी हुई थी। जिसको प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके पक्के निर्माण करा लिए गए थे। जिसके विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए गए थे।

उक्त आदेशों के अनुपालन में आज तहसीलदार अर्जन शशिभूषण पाठक, सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, अर्जन अमीन सुनील, सुपरवाइजर पंकज और त्रिपुरारी पाण्डेय की उपस्थिति में प्राधिकरण पुलिस बल व गोमती नगर विस्तार थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।

तहसीलदार अर्जन शशिभूषण पाठक ने बताया कि लगभग 8000 वर्ग फुट जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। इस जमीन की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button