BIGBOSS 17 : अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय की पर्सनल बातें खोली !

अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय की पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर सबके सामने ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठाते हुए रात में किसी के साथ बाहर रहने का आरोप |

टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें नया हंगामा होने वाला है। इस प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि ईशा मालवीय का अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार से झगड़ा होता है जिसे देख घरवाले भी हैरान हो जाते है।

bigg boss 17 isha malviya team react on abhishek kumar behaviour says is  anything left for 20 year old girl - Entertainment News India - Bigg Boss 17  : ईशा के कैरेक्टर

अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय की पर्सनल बातें खोली

इस दौरान अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय की पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर सबके सामने रख दीं ,अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर उंगली उठाते हुए रात में किसी के साथ बाहर रहने का आरोप मढ़ दिया। साथ ही वो उन पर ब्यूटी के लिए इंजेक्शन्स लेने की बात भी करते दिखे। स्टार सलमान खान का चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी गई। इन सभी बातों ने घरवालों को भी शॉक्ड कर दिया था।

बिग बॉस 17' में अभिषेक-ईशा ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?  Bigg Boss 17 Isha Malviya Abhishek kumar Allegations Breakup And  Controversy | Jansatta

अभिषेक और ईशा के बीच हुई हाथापाई

शो के दौरान टास्क के बीच एक बार अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच हाथापाई भी हो गई। अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की इस गंदी लड़ाई में समर्थ जुरैल भी कूद गए। इस दौरान वो अपनी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय को अभिषेक कुमार से बचाते दिखे। अभिषेक कुमार के इस एग्रेसिव बर्ताव पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

Bigg Boss Season 17 Abhishek Kumar Revealed Isha Malviya Truth Said She  Used Boys | Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार ने बिग बॉस के घर में ईशा मालवीय का  किया पर्दाफाश, बोले- '

अभिषेक को मिला चीप कंटेस्टेंट का टैग

प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अभिषेक कुमार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। किसी की निजी बातें इस तरह से लेकर आना शर्मनाक है।एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘अभिषेक कुमार बिग बॉस के इतिहास का सबसे चीप कंटेस्टेंट हैं।एक इंटरनेट यूजर ने तो अभिषेक कुमार को सबसे वाहियात कंटेस्टेंट तक करार दे दिया।

Bigg Boss 17 Samarth Jurel Reveals Abhishek Kumar Wanted To Burn Isha  Malviya Face And Throw Her Out From The Car - Bigg Boss 17: समर्थ जुरैल ने  बताई अभिषेक कुमार की

सलमान ने दी ईशा को सलाह

बॉलीवुड स्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस मुद्दे को उठाने वाले हैं। जिसकी जानकारी मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो के साथ दी है। इस प्रोमो वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान जमकर अभिषेक कुमार की क्लास लगाएंगे। इतना ही नहीं, वो ईशा मालवीय को भी अब अभिषेक कुमार से दूर रहने की सलाह देते दिखने वाले हैं।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button