Uttar Pradesh: ढाई फिट के अजीम ने निकाह के लिए CM से लगाई गुहार, दुआ हुई कबूल !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli District) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान शामली जिले में एक ढाई फिट के अजीम मंसूरी की मुराद पूरी होते हुए दिखाई दे रही है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli District) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान शामली जिले में एक ढाई फिट (Two and a Half Feet) के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) की मुराद पूरी होते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में ढाई फिट के अजीम मंसूरी की आखिरकार दूल्हा बनने की हसरत बुधवार को पूरी हो गई है।

अजीम के सिर बंधा सेहरा

आपको बता दें कि सेहरा पहनकर दूल्हा बने अजीम बारातियों संग फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हन से शादी रचाने एवं साथ लाने के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में 3 फीट की बुशरा के साथ उनका निकाह होगा।

मुख्य सूचना

  • अपने छोटे कद और शादी की मंशा सार्वजनिक करने के बाद अजीम केवल कैराना ही नहीं पूरे देश में चर्चित चेहरा बन गए थे।
  • आपको बता दें कि अजीम मंसूरी का छोटा कद उनकी शादी में रोड़ा बना हुआ था।
  • अपनी शादी को लेकर अजीम मंसूरी ने लोगों से गुहार लगाई।
  • उन्होंने मुख्यमंत्री से भी अपनी शादी कराने की अपील की थी।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • अजीम 20 से 25 बरातियों के साथ हापुड़ के लिए रवाना हो गए हैं।
  • परिजनों का कहना है कि शादी में भारी भीड़ होने की आशंका परिजनों की थी।
  • आज दो नवंबर को ही निकाह का फैसला किया गया।
  • शेरवानी के साथ पगड़ी पहने अजीम मंसूरी की खुशी का ठिकाना नहीं है।
  • अजीम मंसूरी व उनके परिजन और रिश्तेदारों में आज खुशी का माहौल है।
  • बैंड-बाजे के साथ अजीम मंसूरी को कैराना से दूल्हा बनाकर हापुड़ के लिए लोग लेकर निकले।
  • दूल्हा बने अजीम मंसूरी कैराना वासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
  • अजीम मंसूरी का सपना है, वह शादी के बाद बेगम को लेकर मक्का में हज करने के लिए जाएंगे।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button