ग्रामीणों ने गांव में चकबंदी की प्रक्रिया को सही तरीके से कराकर पीड़ित काश्तकारों को भूमि दिलाने की मांग को लेकर SDM से लगाई गुहार !
आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के राजस्व ग्राम संग्रामपुर के ग्राम पंचायत पुसड़ा आयमा की प्रधान सोनी यादव के साथ ही कई ग्रामीणों

आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के राजस्व ग्राम संग्रामपुर के ग्राम पंचायत पुसड़ा आयमा की प्रधान सोनी यादव के साथ ही कई ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील सदर पहुंचकर एसडीएम से उनके गांव में सही तरीके से पैमाइश कर मूल काश्तकारों को उनके भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की गई।
कहा गया कि उनके गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही थी। धारा 6 उत्तर प्रदेश जोत अधिनियम के अंतर्गत सूची प्रकाशित कर तहसील सदर भेज दी गई लेकिन इसमें कई काश्तकारों को उनको मूल चक के साथ ही प्रस्तावित चक भी आवंटित कर दिया गया और कई काश्तकारों को मूल चक से हटाकर कोई नया चक भी नहीं दिया गया जिससे वह भूमिहीन की स्थिति में हो गए।
मामले में सीआर एलओ के संज्ञान में जब यह प्रकरण लाया गया तो उन्होंने टीम गठित कर पैमाइश करने के निर्देश SDM सदर को दिए थे। इसके बाद राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की तरफ से लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है और ग्रामीणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ग्रामीणों को अनाप-शनाप तरीके से दिग्भ्रमित किया जा रहा है जिससे उनको उनका हक नहीं मिल पा रहा है। मामले में एसडीएम से टीम गठित कर सही तरीके से पैमाइश कर पीड़ित काश्तकारों को उनकी भूमि दिलाने की मांग की गई।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।